Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान शुरू! आज शाम को आयेंगे परिणाम, पुलिस महकमा अलर्ट

Uttarakhand: Voting begins for student union elections! Results will be announced this evening, with police on alert.

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज शाम को ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच चुनाव को लेकर छात्रों में भारी उत्साह है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है और आलाधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। कुमाऊं में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है।