उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण! हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव में SIT की दबिश, खालिद के घर पर छापेमारी, भारी पुलिसबल तैनात

देहरादून। उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहां युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं जांच को गठित एसआईटी की टीम लगातार एक्शन मोड पर काम रही है। इस बीच एसआईटी ने हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव में दबिश दी है। खबरों के मुताबिक एसआईटी ने खालिद के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने घर के भीतर मौजूद दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और संदिग्ध सामग्री की गहनता से जांच पड़ताल की। वहीं खालिद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। सूत्रों का दावा एसआईटी की यह जांच पेपर लीक केस की बड़ी परतें खोल सकती है। इससे पहले एसआईटी की टीम यूकेएसएसएससी कार्यालय पहुंची, जहां टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके रिकॉर्ड खंगाले। साथ ही आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों और अन्य कागजातों को जल्द से जल्द एसआईटी टीम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बता दें कि बीती 21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के महज 35 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र के फोटो सामने आए गए, जिससे आयोग में हड़कंप मचने के साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए। यह प्रश्न पत्र हरिद्वार जिले के लक्सर के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट से आउट हुआ था।