Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी! छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह, लगातार सुरक्षा व्यस्थाओं का जायजा ले रहे उच्चाधिकारी

Uttarakhand: Voting for student union elections underway! Students are enthusiastic, and senior officials are constantly monitoring security arrangements.

देहरादून। उत्तराखंड में आज शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। आज देर शाम को ही छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। इस दौरान चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल चुनाव सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है और आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। रुद्रपुर के एसबीएस कॉलेज में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इस दौरान मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस बार कुल 8389 विद्यार्थी मतदान करेंगे, जिनमें 2973 छात्र और 5416 छात्राएं शामिल हैं। सुबह से ही कॉलेज परिसर में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। तपती धूप और उमस के बावजूद युवा उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। इधर बीते दिनों प्रचार-प्रसार के दौरान हुई कुछ घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत की है। कॉलेज परिसर के भीतर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य सड़कों और आसपास के इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मतदान केंद्रों पर छात्रों की पहचान की कड़ी जांच की जा रही है और शिक्षकों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रही है। खबर लिखे जाने तक कॉलेज में लगभग 15 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वही जिले के अन्य महाविद्यालयों में भी चुनावी उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र संगठन अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए उत्सुक हैं, वहीं प्रशासन और प्रबंधन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। 
इधर नैनीताल में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में भी मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह बना हुआ है। इधर चुनाव को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं ने जायजा लिया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।