Awaaz24x7-government

बिहार में भी बीएसएनएल 4जी का शुभारंभ! केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- भारत दुनिया के लिए आदर्श बन चुका है

 BSNL 4G launched in Bihar! Union Minister Dharmendra Pradhan says India has become a role model for the world.

नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवा शुरू की। इसी के साथ बिहार में भी ये सेवा शुरू हो चुकी है। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में बीएसएनएल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक समेत बीएसएलएन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और पटना आईआईटी, एनआईटी के छात्र शामिल हुए। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज से पूरे भारत में बीएसएनएल की 4जी सेवा की शुरुआत हो चुकी है। यह भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। शिक्षा मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी। आज देश भर में भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सेवा का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पटना इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े। इसीलिए बिहार में इतने अच्छे भवन बने। देश में एक हजार आईटीआई को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जायेगा। यहां भी एआई की ट्रेनिंग दी जाएगी। आज भारत दुनिया के लिए आदर्श बन चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहटा का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। क्योंकि यहां आईआईटी, एनआईटी और एयरपोर्ट है। अभी कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे कि हमलोग आने वाले दिनों में आक के फूल से कॉटन बनाने की तैयारी हो रही है। यह बहुत बड़ा कदम होगा। कपड़ा उद्योग में मिल का पत्थर साबित होगा।