उत्तराखण्डः नदी के तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र! पिता की मौत, बेटे की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

बाजपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में नदी किनारे लकड़ी काटने गए पिता पुत्र अचानक घोंघा नदी में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में डूबकर पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे का अभी पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि बाजपुर के गांव बाजपुर निवासी अकील अहमद अपने बेटे कामिल के साथ घोंघा नदी के किनारे स्थित अपने खेत से लकड़ी काटने के लिए गए थे कि अचानक दोनों का पैर फिसल गया और पिता-पुत्र कीचड़ में फिसलकर नदी में गिर गए। बरसात के पानी का तेज बहाव होने के चलते अकील अहमद की मौत हो गई, जबकि कामिल पानी के तेज बहाव में बह गया। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लोगों की मदद से कामिल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां टीम द्वारा कामिल की तलाश की जा रही है।