उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण! सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर जहां युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं सरकार की तरफ से ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। बुधवार को जहां इस मामले में जांच कमेटी गठित की गयी, वहीं अब सरकार ने ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संदर्भ में निलंबन से जुड़ा आदेश जारी किया है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सरकार को हरिद्वार के परीक्षा केंद्र में लापरवाही को लेकर कार्रवाई के लिए लिखा था, जिसमें यह कहा गया था कि परियोजना निदेशक के एन तिवारी को परीक्षा में सुचिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जिस तरह से प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर भेजे गए उस हिसाब है कि परीक्षा केंद्र में लापरवाही की गई है। ऐसे में उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की जाये। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिस तरह से पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर गया उससे साफ है कि परियोजना निदेशक अपनी जिम्मेदारी निभाने में कामयाब नहीं रहे। उनकी संवेदनशीलता इसमें नहीं दिखाई दी। ऐसे में पेपर लीक मामले में उनकी प्रथम दृष्टया लापरवाही दिखाई देती है। जिसके चलते उन्हें निलंबित किया जाता है।