Awaaz24x7-government

नैनीताल: सनवाल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन! स्वास्थ्य और नशे के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

Nainital: Sanwal School successfully organized a health camp! Students were made aware of health and drug abuse.

नैनीताल। नैनीताल के सनवाल स्कूल में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े और जिला अस्पताल के सहयोग से आज एक मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में शामिल चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. पल्लवी राय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. मोहन भट्ट (चिकित्सा अधिकारी) और नम्रता (फार्मासिस्ट) शामिल थे। स्कूल की प्रिंसिपल  ए. इमैनुएल के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण करना, शुरुआती अवस्था में बीमारियों की पहचान करना, फिटनेस को बढ़ावा देना,तंबाकू इत्यादि जैसे नशे से दूर कैसे रहा जाए और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए। प्रिंसिपल ए इमैनुएल ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "नियमित स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे प्रयास बच्चों को स्वस्थ और अधिक उत्पादक जीवन जीने में मदद करते हैं। इस शिविर को विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा। स्कूल समुदाय ने इसे एक महत्वपूर्ण और मूल्यवान पहल माना, जो न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देता है, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी योगदान देता है।


आपको बता दें कि हाल ही में तंबाकू पान मसाला की बिक्री और इसके सेरोगेट विज्ञापनों इत्यादि को लेकर आवाज़ इंडिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद सनवाल स्कूल में जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया और स्कूल परिसर के बाहर सौ मीटर के दायरे में लगे पान मसाला तंबाकू इत्यादि के खोखों को हटवाया गया। सनवाल स्कूल की प्रिंसिपल ए इमैन्युअल ने बताया कि जिस तरह स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन आज किया गया है ये न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा,बल्कि स्कूल और स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के बीच सहयोग को भी मजबूत करने का एक बेहतरीन उदाहरण बन सकता है,साथ ही नशे इत्यादि के फैलते जाल को भी रोकने में मददगार साबित होगा।