Awaaz24x7-government

नैनीतालः कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण के बाद बड़ा एक्शन! हल्द्वानी तहसीलदार पर गिरी गाज, दो अधिकारी हटाए गए

Nainital: Major action taken after inspection by Kumaon Commissioner! Haldwani Tehsildar suspended, two officers removed

नैनीताल। हल्द्वानी तहसील में लगातार मिल रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कुमाऊं आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा विभिन्न कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट को तहसीलदार हल्द्वानी के पद से स्थानांतरित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की गई है। गौरतलब है कि इसी साल जून माह में जिलाधिकारी द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार हल्द्वानी के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थीं, जिस पर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार हेतु एक माह का समय दिया गया था। चेतावनी के बाद भी मण्डलायुक्त के निरीक्षण में गंभीर खामियां पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तहसीलदार द्वारा न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया गया और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा गया। फलस्वरूप दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि उनके सेवा अभिलेख में अंकित की जाएगी। वहीं हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापिस किया गया है तथा उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की गई है। इधर लंबे समय से हल्द्वानी तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं बताया गया कि तहसील में प्रकाश में आई अनियमितताओं की जांच की जा रही है, जांच पूर्ण होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्यवाही की जाएगी।