Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः छात्रसंघ चुनाव के दौरान फायरिंग और मारपीट के मामले में रुद्रपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! 15 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttarakhand: Rudrapur Police take major action in the case of firing and violence during student union elections! A case has been filed against 15 named and several unidentified individuals.

रुद्रपुर। रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हुए बवाल और फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन बुधानी की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि बुधवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी हंगामा और मारपीट के बाद फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया था। इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमे की कार्रवाई की गयी है। तहरीर में कहा गया कि बुधवार दोपहर को छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव प्रत्याशियों के समर्थक काफी संख्या में नामांकन करने के बाद मुख्य गेट के बाहर सड़क पर पहुंचे। इसी बीच वहां दोनों पक्षों के समर्थकों की अचानक से भीड़ इकट्ठी हो गई, जिस कारण यातायात प्रभावित हो गया। तहरीर में कहा गया है कि दोनों के समर्थकों में अधिकांश कालेज के छात्र न होकर बाहरी लोग थे।  और एकाएक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गयी। इसी बीच फायरिंग भी की गयी। पुलिस ने इस मामले में अब जस्सी कचूरा निवासी अर्जुनपुर, मनप्रीत उर्फ गोपी निवासी गरीबपुरा बहेड़ी, अभय सक्सेना उर्फ चाईना निवासी भदईपुरा, दानिश निवासी सुभाष कालोनी, गगन रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा, चेतन मांगड़ निवासी बिलासपुर, अमृत चीमा निवासी लोक विहार, विक्रम, जानी भाटिया निवासी भदईपुरा, प्रिंस शर्मा निवासी गदरपुर, सतपाल लाहौरिया उर्फ पिंदर, हेमंत उर्फ नोनू मिश्रा निवासी भदईपुरा, रवि रावत निवासी शांतिकालोनी, आकाश यादव निवासी भदईपुरा, आशीष यादव निवासी भदईपुरा के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।