उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई! असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित, दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी भी हटाए गए

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में जहां असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित किया गया है, वहीं हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात रहे दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं। दोनों पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता न बरतने का आरोप है। एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश पारित किया है। मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। एसएसपी डोबाल ने साफ कहा कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी अगर अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं रहेंगे तो सीधे तौर पर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।