Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः अलर्ट के बावजूद केदारनाथ जाने पर अड़े यात्री! सोनप्रयाग में तोड़ा बैरियर, पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Uttarakhand: Despite the alert, pilgrims are adamant on going to Kedarnath! Barriers were broken in Sonprayag, police had to resort to lathicharge, Congress raised questions

रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त तक केदारनाथ धाम की यात्रा को बंद किया गया है। जानकारी के अभाव में श्रद्धालु भारी संख्या में सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां उन्हें केदारनाथ जाने से रोका जा रहा है। आज भी सोनप्रयाग में भारी संख्या में यात्री पहुंचें और सोनप्रयाग जाने की जिद्द पर अड़े रहे। इस दौरान यात्रियों ने सोनप्रयाग में लगाए गये बैरियर को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने यात्रियों को रोकने के लिए लाठियां फटकारी। इसके बाद यात्री तीतर-बीतर हो गये। बता दें कि 12 से 14 अगस्त तक केदारनाथ धाम की यात्रा बंद है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जानकारी के अभाव में भारी संख्या में आज तीर्थ यात्री सोनप्रयाग पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया। आक्रोशित यात्रियों ने सोनप्रयाग में लगाए गए बैरियर को तोड़ दिया और आगे की ओर बढ़ने लगे। यात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। वहीं मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए यात्रा बंद है। इसके बाद भी यात्री सोनप्रयाग पहुंचकर केदारनाथ जाने की जिद्द कर रहे थे। यात्रियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की और यात्रियों के साथ पुलिस की हल्की नोक झोंक हुई। वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गो पर कोई व्यवस्थाएं नहीं की हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश में यात्रियों को नहीं रोका जा रहा है। जब यात्री सोनप्रयाग पहुंच रहें हैं तो उनपर लाठीचार्ज किया जा रहा है।