उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः यूपी के मंत्री पुत्र पर बीडीसी के अपहरण का लगा आरोप! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, चर्चाओं का बाजार गर्म

Uttarakhand Breaking: UP minister's son accused of kidnapping BDC! Police filed case, discussions rife

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में बीडीसी प्रत्याशी के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्राम भव्वानगला निवासी मो. रफी की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव औलख के पुत्र गुरकीरत औलख, उनके दामाद जोरावर सिंह भुल्लर और केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद अली पर बीडीसी नफीस अली का तमंचे के बल पर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौरान बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि ग्राम भव्वानगला से बीडीसी का चुनाव जीते नफीस अली के पिता मो. रफी थाने में तहरीर देकर अपने पुत्र नफीस का अपहरण होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता ने बताया कि 31 जुलाई की रात भव्वानगला तिराहे पर जब उनका बेटा चुनाव जीतकर घर आ रहा था तो गुरकीरत औलख, जोरावर भुल्लर और हामिद अली वहां पहुंचे और तमंचे के बल पर उनके बेटे को जबरन गाड़ी में डाल कर ले गये। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि पुलिस सत्ता के इशारे पर दबाव बनाने के लिए काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।