उत्तराखण्डः बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत! कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, प्रदेश में 486 सड़कें बंद

देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकांश जगहों पर मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और लोगों ने बारिश से निजात पाई। आज बुधवार को मौसम साफ रहा। हांलाकि इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर फिर बारिश होने की संभावना जताई है, ऐसे में अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कई दौर की बारिश देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। वहीं आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश के आसार हैं। इधर लगातार हुई बारिश और लैंडस्लाइड के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के बाद मलबा आने से 486 सड़कें बंद हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के तहत आठ राष्ट्रीय राजमार्ग, 35 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग और 127 ग्रामीण मार्ग भी शामिल हैं। इन सड़कों सहित जिलेवार पौड़ी में 67, टिहरी में 34, चमोली में 59, रुद्रप्रयाग में 51, उत्तरकाशी में 63, देहरादून में 35, हरिद्वार में नौ, पिथौरागढ़ में 48, चंपावत में 12, अल्मोड़ा में 63, बागेश्वर में 15, नैनीताल में 28 और ऊधमसिंह नगर जिले में दो सड़कें बंद हैं।