Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: टांडा जंगल में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार! रुद्रपुर निवासी 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Uttarakhand Breaking: Tragic accident in Tanda forest, car collides with tractor trolley! 2 youths resident of Rudrapur died, condition of 4 is critical

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी-ऊधम सिंह नगर के बीच पढ़ने वाले टांडा जंगल से सामने आया है, यहां एक तेज रफ्तार डस्टर कार ट्रैकर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 युवक जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों के परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। 


जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी 6 युवक हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वापसी के दौरान टांडा जंगल के पास उनकी कार संख्या UK 06 AF 7305 आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बताया जाता है कि कार की रफ्तार ज्यादा थी, जिसके चलते हादसा हो गया। हादसे में 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल की मौत हो गई, जबकि उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर हादसे की खबर के बाद शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।