नेशनल गेम्सः मंगलवार को हुआ ‘मंगल’! उत्तराखण्ड ने जीता दूसरा गोल्ड, क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंच सकते हैं गृह मंत्री शाह

National Games: 'Mangal' happened on Tuesday! Uttarakhand won second gold, Home Minister Shah can attend the closing ceremony

देहरादून। उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं। इस बीच आज मंगलवार को उत्तराखंड ने दूसरा गोल्ड जीता है। ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रीना इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बता दें कि सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है। इसके अलावा सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

वहीं आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नेशनल गेम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके लिए खाना भी परोसा। उन्होंने नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में भी जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि खिलाड़ी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं, यही उनकी कोशिश है। खिलाड़ी यहां मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं। राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।