सनसनीखेजः चंपावत में दिनदहाड़े चली गोलियां! भतीजे ने चाचा पर झोंका फायर, बाजार में मची अफरा-तफरी

Sensational: Bullets fired in broad daylight in Champawat! Nephew opened fire on uncle, creating chaos in the market

चंपावत। चंपावत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मंगलवार दोपहर को भैरवा में दिनदहाड़े रिश्ते के भतीजे ने अपने चाचा को रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा था। दोपहर में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, आवेश में आकर महेंद्र सिंह तड़ागी उर्फ मुन्ना तड़ागी ने दिनेश तड़ागी पर रिवाल्वर से गोली दाग दी। गोली दिनेश के कूल्हे पर लगी। हमलावर महेंद्र सिंह तड़ागी बैंक से सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी बताया जा रहा है। दिनेश सिंह के परिजनों ने बताया पूर्व में भी आरोपी महेंद्र सिंह ने बंदूक से हमला करने का प्रयास किया था। उनके द्वारा घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। वहीं दिनदहाड़े गोली चलने से चंपावत बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जिला अस्पताल के पीएमएस एचएस ह्यांकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को लाया गया था जिसके पैर में गंभीर चोट आई थी प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी हमलावर को पकड़ लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।