नेशनल गेम्सः पोलो वाटर स्पर्धा में सर्विसेज ने जीता गोल्ड मेडल! धीनिधि के नाम रहे 6 स्वर्ण पदक, मण्डलायुक्त ने दी बधाईयां

National Games: Services won gold medal in water polo event! 6 gold medals in Dhinidhi's name, Divisional Commissioner congratulated

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मंगलवार को हल्द्वानी गौलापार अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। पोलो वाटर स्पर्धा में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 10-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है। प्रतियोगिता में पुरुषों में प्रथम कर्नाटक, द्वितीय तमिलनाडु तथा तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र रही। महिलाओं में कर्नाटक प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय तथा उड़ीसा तृतीय स्थान पर रही। कर्नाटक की धीनिधि ने तैराकी की कुल 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 9 स्वर्ण, 1 रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया। 11 पदकों में से 6 स्वर्ण पदक व्यक्तिगत धीनिधि के नाम है। 5 रिले में हैं। सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय खेलों के अयोजन की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिताए पलों की बेहतर यादों को लेकर अपने राज्य वापस लौट रहे हैं। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। गौलापार स्टेडियम में पंहुचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खेल प्रतियोगिता का भी आनंद लिया तथा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान हम प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न करा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों हेतु सभी व्यवस्थाओं को अंतराष्ट्रीय स्तर का बताया। उन्होंने कहा कि सभी खेल एक स्थायी संरचना पर हो रहे हैं। इस दौरान विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह विष्ट के द्वारा भी तैराकी में विजयी प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किए गए। इस दौरान एशियन फैंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता सहित विभिन्न प्रदेशों से आए खेल प्रशिक्षक खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।