हल्द्वानीः फाइनेंस कंपनी की शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित! बताई व्यथा, मण्डलायुक्त ने निस्तारण के लिए कंपनी को दिया तीन दिन का समय

Haldwani: Victim reached with complaint against finance company! Expressed his plight, Divisional Commissioner gave three days time to the company for resolution

हल्द्वानी। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने आज जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान नैनीताल के खुर्पाताल निवासी हरीश गोस्वामी द्वारा शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया गया कि उनके द्वारा एसके फाईनेंस कम्पनी, हल्द्वानी से वर्ष 2022 में बस के लिए ऋण लिया गया था, जिसकी किस्ते नियमित रूप से दे रहे थे। बताया कि मात्र 2 माह की किस्त जमा न करने पर कंपनी द्वारा बस को अपने कब्जे में ले लिया गया और उसके बाद विक्रय भी कर दिया गया। गोस्वामी ने बताया कि कंपनी ने उनसे दो ब्लैंक चैक भी लिये हैं और उनके विरूद्ध अप्रैल 2022 में चैक बाउन्स का केस भी लगाया गया है। बताया कि इसके बाद भी पैसे की मांग भी की जा रही है। इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयुक्त रावत ने एसके फाईनेन्स कंपनी को प्रकरण का निस्तारण करने के लिए 3 दिन का समय दिया  है। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि निर्धारित समय में प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।