रुड़की विवादः सुलह कराने पहुंचे किसान नेता टिकैत को चैंपियन की दो टूक! मसले से तत्काल हट जाएं, मंशा और प्रस्ताव पर भी उठाए सवाल

Roorkee dispute: Farmer leader Tikait who came to seek reconciliation is openly championed! Move away from the issue immediately, raise questions on intentions and proposal too

रुड़की। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए सामने आए किसान नेता राकेश टिकैत की सुलह की कोशिशों को पूर्व विधायक चैंपियन ने सिरे से नकार दिया है। इस संबंध में प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से फेसबुक पोस्ट लिखा गया है जिसमें राकेश टिकैत की मंशा को ही सवालों को घेरे में डाल दिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।

बता दें कि शनिवार को राकेश टिकैत हरिद्वार आए थे। रानी देवयानी उनसे डाम कोठी में मिली थी जिसके बाद राकेश टिकैत ने जेल में भी प्रणव सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने उमेश कुमार से देहरादून जाकर मुलाकात की थी और दावा किया था कि दोनों समाजों के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में सुलह समझौते की वार्ता होगी और जो भी तय होगा वो दोनों पक्षों को मानना होगा। वहीं सोमवार को प्रणव सिंह चैंपियन के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की गई और इसके जरिए सुलह बैठक करने वाले राकेश टिकैत को दूर रहने के लिए कहा गया। साथ ही उनकी मंशा और प्रस्ताव पर भी सवाल खडे किए गए। दो पन्नों की पोस्ट में प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत को दो टूक कहा कि आप इस मसले से तत्काल हट जाएं। अब देखने वाली बात होगी कि मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक के इस विवाद प्रकरण में आने वाले समय में क्या सामने आता है। वहीं इस प्रकरण को लेकर हरिद्वार पुलिस भी पूरी नजर बनाए हुए है और सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।