उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हर्षिल में लैंड हुआ पहला चिनूक! रेस्क्यू कर मातली लाए गए 65 लोग, राहत सामग्री लेकर रवाना हुईं टीमें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज तीसरे दिन गुरूवार को सेना के साथ ही अन्य टीमों ने मोर्चा संभालते हुए लापता लोगों की तलाश में अभियान शुरू किया। इस दौरान 65 लोगों का रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका है। वहीं भटवाड़ी से आगे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए करीब एक दर्जन मकानों को खाली कराया गया है। वहीं रेस्क्यू के लिए पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातली हेलीपैड पहुंचे और धराली से निकाले गए लोगों से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों से भी बातचीत की, जो जल्द ही बचाव कार्यों के लिए धराली पहुंचेंगे। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से राहत सामग्री लेकर हेलीकॉप्टर के जरिए उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रही हैं।