उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन! हल्द्वानी में नकल गिरोह का खुलासा, एसएससी की परीक्षा को लेकर बनाया था बड़ा प्लान

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हल्द्वानी शहर में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी शहर में 1 गैंग के सक्रिय होने का इनपुट पुलिस को मिला था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 3 अगस्त को शहर के टीपीनगर क्षेत्र में स्थित होटल जलविक के कमरा न. 103 से 9 आरोपियों को नकल के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी एक-दूसरे को लम्बे समय से जानते हैं। कर्ज में होने के चलते उन्होंने प्लान बनाया कि कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें आयोजित होने वाली भिन्न-भिन्न ऑनलाईन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 4-4 लाख रुपये में भर्ती कराने का लालच देकर अपनी लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर या लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ सॉल्वर लड़के बैठाकर एनीडेस्क व एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर उन लड़कों को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे।
इसी योजना के अनुसार आरोपी परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी दीपक कन्नौजी निवासी देहरादून से लीज पर ली थी जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था। आरोपियों द्वारा 6 अगस्त से आयोजित होने वाली एसएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनायी जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार, परविंदर कुमार, रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह, जसवीर सिंह शामिल हैं। वहीं पुलिस टीम में राजेश कुमार यादव, महेन्द्र प्रसाद, संजीत राठौड़, प्रेम राम विश्वकर्मा, गौरव जोशी, फिरोज जालम, मनोज टम्टा, इसरार नवी, ललित मेहरा, अनिल टम्टा, अमर सिंह, सुभाष राणा, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, कुन्दन सिंह, धीरेन्द्र अधिकारी, अरविन्द राणा, संतोष बिष्ट, अरुण राठौर आदि मौजूद थे।