उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने अजय मौर्य! भाजपा में खुशी की लहर, समर्थकों ने मनाया जश्न

Uttarakhand: Ajay Maurya became the District Panchayat President unopposed from Udham Singh Nagar district! Wave of happiness in BJP, supporters celebrated

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां भाजपा के अजय मौर्य जिला पंचायत के नए अध्यक्ष बन गए हैं। इस पद के लिए आज किसी प्रत्याशी का पर्चा दाखिल ना होने के कारण अजय मौर्य को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन होना था, लेकिन समयावधि तक भाजपा के अजय मौर्य के अलावा किसी दावेदार ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल नही किया, जिसके बाद अजय मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। हालांकि आज सुबह तक यह माना जा रहा था कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेंगी, लेकिन जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल ना होने के कारण रेनू गंगवार ने पर्चा तो खरीदा था, लेकिन लास्ट टाइम पर पर्चा ना भरने का फैसला ले लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय मौर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ पार्टी संगठन को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।