Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः 25 हजार का इनामी शातिर साइबर ठग गिरफ्तार! संगठित तरीके से देते थे वारदातों को अंजाम, गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस

Uttarakhand: A cunning cyber thug with a bounty of 25 thousand arrested! He used to carry out the crimes in an organized manner, police is searching for absconding members of the gang

रुद्रपुर। साइबर ठगी के मामले में ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित सोनी, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी पर पहले से ही मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी था और एसएसपी ने उसपर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने उसे रुद्रपुर नैनीताल रोड पर कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि रोहित अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित तरीके से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। इस गैंग के कई आरोपी पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चैक बुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। पुलिस अब गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।