यमुनानगर में भूमि कटाव का केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने लिया जायजा! प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा

यमुनानगर। रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना शनिवार को यमुनानगर पहुंचे और यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में हुए भूमि कटाव का निरीक्षण किया। उन्होंने लापरा, उन्हेड़ी और टापू कमालपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को तटबंधों को मजबूत करने और प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
टापू कमालपुर गांव में स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहां करीब 20 एकड़ जमीन पानी में बह गई है और अब कटाव आबादी से मात्र 100 मीटर दूर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी परेशानियां रखीं। सोमन्ना ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण घबराएं नहीं, सरकार उनकी सुरक्षा और राहत के लिए हर कदम पर साथ है। मंत्री ने कहा कि भारी बारिश से किसानों और ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है और सरकार विशेष मदद प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावित परिवारों तक समय पर राहत सामग्री और आर्थिक सहायता पहुंचे। सोमन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और वास्तविक स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में वे यमुनानगर आए हैं। निरीक्षण के बाद नुकसान का पूरा ब्योरा प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक सहयोग शामिल है। मंत्री ने कहा कि किसानों के हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संकट के समय हर प्रभावित किसान और परिवार तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि कोई भी पीड़ित परिवार सहायता से वंचित न रहे।