बिहार चुनावः दूसरे चरण का मतदान जारी! दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत वोटिंग, अररिया में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

Bihar Elections: Voting underway for the second phase! 47.62% voter turnout till 1 pm, BJP and Congress workers clash in Araria

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दोपहर एक बजे तक के आंकड़े की बात करें तो बिहार में अब तक 47.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इधर अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आह्वान किया था। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 48.91%, पूर्वी चंपारण में 48.01%, शिवहर में 48.23%, सीतामढ़ी में 45.28%, मधुबनी में 43.39%, सुपौल में 48.22%, अररिया में 46.87%, किशनगंज में सबसे अधिक 51.86%, पूर्णिया में 49.63%, कटिहार में 48.50%, भागलपुर में 45.09%, बांका में 50.07%, कैमूर (भभुआ) में 49.89%, रोहतास में 45.19%, अरवल में 47.11%, जहानाबाद में 46.07%, औरंगाबाद में 49.45%, गया में 50.95%, नवादा में 43.45%, तथा जमुई में 50.91% मतदान दर्ज किया गया है। इधर रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से वोट बहिष्कार की खबर सामने आई है। शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 204 पर सुबह से एक भी मतदाता ने वोट नहीं दिया है और सभी ग्रामीण लगातार अपने फैसले पर अडिग हैं। मामला मध्य विद्यालय कोनकी स्थित बूथ संख्या 204 की बताई जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोनकी गांव में पंचायत सरकार भवन बनने वाला था, लेकिन बाद में भवन को दूसरे गांव में बना दिया गया। जिससे ग्रामीण काफी नाराज हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हम लोगों का प्रशासन से भरोसा टूट गया है।