बिहार में फिर नीतीशे कुमारः टाइगर अभी जिंदा है...! जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टर
पटना। बिहार में आज शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सुबह से मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस दौरान नीतीश कुमार की जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर आगे बढ़ रही है। इस बीच पटना में जदयू दफ्तर के बाहर समर्थकों की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा हुआ है ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ इसके अलावा पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने ये पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर पर यह भी लिखा गया है ‘दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक, टाइगर अभी जिंदा है।’ वहीं नीतीश कुमार के पोस्टर पर राजद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि 18 नवंबर को नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 18 तारीख को महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण होगा। पोस्टर पर तंज कसते हुए मनोज झा ने कहा कि कौन नहीं चाहेगा कि नीतीश कुमार जिंदा रहे? किस तरह की बातें करते हैं? 18 तारीख को नीतीश कुमार खुद तेजस्वी को आशीर्वाद देने वाले हैं।