बिहार में एनडीए की डबल सेंचुरी! हर तरफ जीत का जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जलेबी से बना कमल का फूल

NDA scores double century in Bihar! Victory celebrations everywhere, lotus flower made from jalebi goes viral on social media

नई दिल्ली/पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं और अबतक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। एनडीए लगातार जीत की ओर अग्रसर है, ऐसे में कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। जगह-जगह मिठाईयां बांटी जा रही हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ लोग नाच-गाना कर रहे हैं। इस बीच तारापुर सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जीत गए हैं। उन्हें 46 हजार वोट मिले हैं। वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इधर बेतिया विधानसभा सीट से 17000 वोट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी की जीत हुई है। बता दें कि रुझानों में एनडीए 200 पार करती नजर आ रही है। इधर रूझानों में एनडीए को मिलती बढ़ते के बाद सोशल मीडिया पर जलेबी से बना कमल का फूल वायरल हो रहा है। हर तरफ इस तस्वीर की चर्चा हो रही है। उधर रूझानों को देखते हुए नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर की गई और इसका कैप्शन दिया गया था, न भूतो न भविष्यति... नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। हांलाकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इससे पहले एक समर्थक ने पटना में पार्टी मुख्यालय के सामने एक पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है।