बिहार चुनावः रुझानों में एनडीए को बहुमत! जदयू बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, तेज हुई दिलों की धड़कनें

Bihar Election Trends: NDA Promises Majority! JDU May Become the Largest Party, Heartbeats Speed ​​Up

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं महागठबंधन 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जमकर मतदान किया है। इस बार राज्य में 67.13 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। शुरुआती रुझानों के अनुसार नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अब 71 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आरजेडी की बढ़त 71 सीटों पर है। आपको यह भी बता दें कि बिहार में एनडीए में शामिल बीजेपी 101, जदयू 101, चिराग पासवान की पार्टी (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और वीआईपी 9 सीटों पर अधिकारिक तौर से मैदान में है। इसके अलावा कुछ सीटों पर महागठबंधन की फ्रेडली फाइट है, जिसमें चैनपुर, करगहर, नरकटियागंज, सिकंदरा,कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल हैं।