बिहारः चुनाव निपटते ही कार्यस्थलों की तरफ लौटने लगे प्रवासी मजदूर! रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, असुविधा पर जताई नाराजगी

Bihar: Migrant workers began returning to their workplaces as soon as the elections were over! Crowds gathered at railway stations, expressing displeasure over the inconvenience.

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रवासी मजदूर अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर वापस जाने लगे हैं। इस दौरान समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर से आने वाले लोगों की भारी भीड़ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। चुनाव के दौरान जो मजदूर वोट डालने के लिए अपने गांव लौटे थे, अब वे बड़ी संख्या में ट्रेनों से अपने काम पर रवाना हो रहे हैं। दरअसल ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि यात्री ठूंस-ठूंस कर सफर करने को मजबूर हैं। कई लोग जान जोखिम में डालकर ट्रेन के गेट पर लटककर यात्रा कर रहे हैं। जयनगर से सियालदह जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस की हालत सबसे खराब रही। इस ट्रेन के लगेज वैन गेट तक पर यात्री सवार दिखाई दिए। कई यात्रियों को जगह नहीं मिलने के कारण ट्रेन से चढ़ना तक संभव नहीं हो पाया। ट्रेन में जगह न मिलने से परेशान यात्रियों ने समस्तीपुर स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर जाकर टिकट वापस कराए। इस दौरान यात्रियों ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चुनाव के वक्त पलायन रोकने की बात करने वाले नेता अब कहां हैं? लोगों का कहना था कि हर चुनाव में बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन मजदूरों की समस्याएं वहीं की वहीं हैं।