ऊधम सिंह नगरः पांच ब्लॉकों में भाजपा! एक पर निर्दलीय और एक सीट पर कांग्रेस ने हासिल की जीत

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में आज हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। ऊधम सिंह नगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अजय मौर्य पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं अब आज हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में रुद्रपुर से रीना गौतम ने बीजेपी प्रत्याशी ममता जल्होत्रा को मात देते हुए बड़ी अंतराल से जीत हासिल की। वहीं गदरपुर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर ने 4 वोटों से जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी जसविंदर कौर को 18 वोट मिले। इसी क्रम में बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर, जसपुर से अनूप कौर, सितारगंज से उपकार सिंह ने जीत हासिल की है। जिले के सात ब्लॉक में से बीजेपी के पांच, निर्दलीय एक और कांग्रेस का एक ब्लॉक प्रमुख बना है।