Awaaz24x7-government

सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणीः अपने पति को ‘लट्टू’ की तरह न घुमाए पत्नी! बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता, जानें क्या है मामला?

The Supreme Court's harsh comment: "Wives shouldn't spin their husbands around like a top!" Concerns about the children's future are being raised. What's the matter?

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पत्नी अपने पति को लट्टू की तरह न घुमाए। यह टिप्पणी जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने उस समय की, जब एक सरकारी दंपत्ति का मामला उनके सामने आया। पति दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है, जबकि पत्नी पटना में रिजर्व बैंक में नौकरी करती है और अपने माता-पिता के साथ वहीं रहती है। इस दंपत्ति की शादी 2018 में हुई थी, इनके दो बच्चे हैं। एक पांच साल की बेटी और तीन साल का बेटा। दोनों 2023 से अलग रह रहे हैं। पति का कहना है कि वो ससुराल में रहना नहीं चाहता है, जबकि पत्नी और उसका परिवार पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर चुके हैं। अदालत ने कहा कि पारिवारिक कलह में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को होता है, इसलिए पति-पत्नी दोनों को अपने अहंकार को किनारे रखकर बच्चे के भविष्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। बता दें कि पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद की वजह से अब उनके बच्चे भी मानसिक तनाव में हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई।