Awaaz24x7-government

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की बड़ी सफलता! स्टारशिप रॉकेट की 11वीं टेस्ट उड़ान सफल, जानें क्या है मस्क का प्लान?

Elon Musk's company SpaceX has achieved a major success! The Starship rocket's 11th test flight is successful. What is Musk's plan?

नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को उसके विशाल स्टारशिप रॉकेट की 11 वीं टेस्ट उड़ान सफल रही। इसने पिछली बार की तरह ही दुनिया के आधे हिस्से का सफलतापूर्वक चक्कर लगाया। स्टारशिप अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। इस रॉकेट ने टेक्सास के दक्षिणी सिरे से आकाश में गर्जना के साथ उड़ान भरी। इसके बाद बूस्टर रॉकेट अलग हो गया और प्लान के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी में नियंत्रित रूप से दाखिल हुआ और  हिंद महासागर में उतरने से पहले अंतरिक्ष में घूमता रहा। यह उड़ान लगभग एक घंटे तक चली और अपने सभी लक्ष्य पूरे किए। टेक्सास के स्टारबेस सेंटर से लॉन्च हुए इस मिशन के दौरान सुपर हैवी बूस्टर ने उड़ान के 10 मिनट बाद ही मेक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित लैंडिंग की। वहीं, स्टारशिप ने अंतरिक्ष में पहुंचकर डमी स्टारलिंक सैटेलाइट्स छोड़े और इंजन को दोबारा चालू करने का सफल परीक्षण किया, जो चांद और मंगल मिशन के लिए बहुत जरूरी है। रॉकेट जब धरती पर लौटा तो उसने वायुमंडल की गर्मी का सामना करते हुए हिंद महासागर में सुरक्षित स्प्लैशडाउन किया। कंपनी का कहना है कि इस मिशन से जो डेटा मिला है, वह अगले मॉडल को और बेहतर बनाने में काम आएगा।

एलन मस्क का क्या है प्लान?

स्पेसएक्स के डैन ह्यूट ने कर्मचारियों की जय-जयकार के साथ घोषणा की और कहा, अरे, पृथ्वी पर वापसी पर स्वागत है, स्टारशिप वाह! क्या दिन था! बता दें कि यह फुल स्केल स्टारशिप की 11वीं टेस्ट फ्लाइट थी, जिसका उपयोग स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए करना चाहते हैं। नासा को इस रॉकेट की जल्द जरूरत है। वहीं, स्पेसएक्स 403 फुट (123 मीटर) लंबे स्टारशिप के बिना दशक के अंत तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर नहीं उतार सकती।