Awaaz24x7-government

अलविदा शाहः नहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह! इंडस्ट्री में पसरा मातम, आखिरी पोस्ट में ग्रुप फोटो शेयर कर इस अभिनेता को किया था याद

Goodbye Shah: Famous actor Satish Shah is no more! The industry is mourning the loss of this actor, who shared a group photo in his last post.

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। उन्होंने 74 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा। वह किडनी संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सतीश शाह का भी आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा, जिसके जरिए उन्होंने दिग्गज अभिनेता को याद किया था। उन्होंने निधन से ठीक एक दिन पहले एक्स पर एक ग्रुप फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ गोविंदा, शम्मी कपूर और कुछ अन्य स्टार नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सतीश शाह ने शम्मी कपूर को याद किया। दरअसल, 21 अक्टूबर को शम्मी कपूर का जन्मदिन था, इसी मौके पर सतीश शाह ने ये पोस्ट शेयर किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था ‘जन्मदिन मुबारक हो शम्मी जी, आप हमेशा मेरे आस-पास रहेंगे।

सतीश शाह ने गोविंदा और शम्मी कपूर के साथ जो तस्वीर शेयर की थी, वह 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैंडविच’ के सेट की है, जिसमें सतीश शाह ने चेलारमानी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शम्मी कपूर ने स्वामी त्रिलोकनंद की भूमिका निभाई थी वहीं फिल्म में गोविंदा लीड रोल में थे। ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो गलती से दो शादी कर लेता है और अपनी दोहरी जिंदगी को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में रवीना टंडन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिका में थीं। सतीश शाह ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उन्हें 'ये जो है जिंदगी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'फ़िल्मी चक्कर' जैसे प्रोजेक्टस में अपनी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था। वह 2003 की फिल्म 'कल हो ना हो' में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कुर्सान भाई पटेल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह शाहरुख खान की ही 2004 की फिल्म 'मैं हूं ना' में प्रोफेसर रसाई की यादगार भूमिका में भी नजर आए।