Awaaz24x7-government

भीड़भाड़ से नहीं टूटेगा त्योहारों का जोश! रेलवे ने बढ़ाई बोगियां और नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

Overcrowding won't dampen the festive spirit! Railways announces increased carriages and new special trains, ensuring passengers don't face any inconvenience.

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में शहरों में नौकरी करने वाले लोगों ने अपने गांव-घर के लिए प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन आने वाले दिनों में ये संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको अभी तक ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिली है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। भारतीय रेल ओडिशा के पुरी से बिहार के पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन नंबर- 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02.55 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना पहुंचती है। ये ट्रेन अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भदरक, बालेश्वर, खड़गपुर, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, मोकामा रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचती है। ये स्पेशल ट्रेन 1020 किमी की दूरी 19 घंटे और 50 मिनट में पूरी करती है। ये ट्रेन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों को भी काफी राहत पहुंचा रही है। इसके साथ ही, रेलवे बिहार के झाझा और दानापुर के बीच भी एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ट्रेन नंबर- 03209, झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना सुबह 04.00 बजे झाझा से प्रस्थान करती है और उसी दिन सुबह 08.40 बजे दानापुर पहुंचती है। ये ट्रेन अपनी यात्रा में जमुई, किऊल, लक्खीसराय, डुमरी, मोकामा, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना से होते हुए दानापुर पहुंचती है। ये स्पेशल ट्रेन 187 किमी की दूरी 4 घंटे और 40 मिनट में पूरी करती है। ये ट्रेन खास बिहार के लोगों के लिए चलाई गई है, जो इंटर-स्टेट यात्रा करते हैं। भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट, स्टॉपेज आदि की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/q?pt=MainMenu&subOpt=spotTrain&excpType= jk पर भी जा सकते हैं।