Awaaz24x7-government

दर्दनाक हादसाः अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत! पलक झपकते ही ट्रक से टकराई अर्टिगा और खत्म हो गया पूरा परिवार, मंजर देख सहम उठा हर कोई

Tragic accident: Six people, including a mother and son, who were returning to Haridwar with ashes, died! In the blink of an eye, the Ertiga collided with a truck, wiping out the entire family. The s

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आज भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रहने वाले महेंद्र जुनेजा की कैंसर से मौत हो गई थी। उन्हीं की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए सभी करनाल से हरिद्वार जा रहे थे। हादसे में महेंद्र की पत्नी, बेटे, दो बहनें, एक जीजा और ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा बुधवार तड़के 5ः30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी इलाके में हुआ। हादसा इतना भीषण था कि 14 फीट की अर्टिगा 8 फीट की रह गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे सभी कार सवारों को बाहर निकाला। ज्यादातर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने एक घायल को अस्पताल भेजा है। उसकी हालत गंभीर है। सभी मृतक करनाल के फरीदपुर के रहने वाले थे। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है। तभी एक तेज रफ्तार कार पीछे से आकर ट्रक में घुस जाती है। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ड्राइवर की सीट तक पिचक गया। घटना की सूचना परिवार तक पहुंची तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि महेंद्र जुनेजा की पिछले 7 साल से पानीपत में सेनेटरी स्टोर की दुकान है। बड़ा बेटा पीयूष 12वीं करने के बाद से दुकान संभाल रहा है। हार्दिक अभी 10वीं क्लास में है।