हद हो गईः IIT बाबा ने दी सुसाइड की धमकी! भागी-भागी पहुंची पुलिस, नशे में धुत्त मिले ‘बाबा जी’

नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब खबर आई है कि आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्हें कुछ ही घंटों बाद बेल पर छोड़ भी दिया गया। खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो आत्महत्या कर लेंगे। ऐसे में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और शहर के क्लासिक होटल से बाबा को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने उनके पास से गांजा भी बरामद किया है। ऐसे में एनडीपीएस एक्ट में भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि बेल पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबा ने कहा कि ये प्रसाद था और उन्होंने पुष्टि की, कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आईआईटी बाबा ने दावा किया कि वो एक अघोरी बाबा हैं और वह परंपरा के अनुसार गांजा का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं। खबरों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में ठहरे हुए अभय सिंह सुसाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आईआईटी बाबा से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने पास से एक गांजे के पुड़िया निकालकर पुलिस को दिखाई।