Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः हल्द्वानी के काठगोदाम में नहर में गिरे युवक का शव बरामद! लालकुआं में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Sensational: Body of a youth who fell into a canal in Kathgodam, Haldwani, recovered! There was a stir after a skeleton was found in Lalkuan, police department started investigation

हल्द्वानी। हल्द्वानी और लालकुआं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास नहर में गिरकर बहे युवक का शव बरामद हो गया। वहीं लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सिंचाई नहर में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बीती रोज यानी 26 अगस्त को काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलटैक्स के पास मोनू नाम का एक युवक नहर के पास खड़ा था, जो अचानक से नहर में जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, फिर उसकी तलाश शुरू की। घटनास्थल के पास पुलिस को मोनू की चप्पल बरामद हुई। कॉलटैक्स की यह नहर मुखानी तक कवर है, जिस वजह से युवक की तलाश करना चुनौती बन गया। ऐसे में युवक की तलाश के लिए सुरक्षा की दृष्टि से गौला बैराज को बंद कराया गया, लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान को रोकना पड़ा। आज बुधवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में मोनू का शव घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर रामपुर रोड के पास नहर में फंसा मिला। जहां पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। इधर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश (कंकाल) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। कंकाल मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि लाश 20 से 25 दिन पुरानी है, जो पूरी तरह से कंकाल में बदल गया है।