Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फंदे से झूल गया युवक! तीन साल पहले तय हुआ था रिश्ता, वायरल हुआ वीडियो

Sensational: A young man hanged himself while talking to his fiancée on a video call! The marriage was arranged three years ago, and the video went viral.

हरिद्वार। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिब्बड़ी में एक युवक ने अपनी मंगेतर से वीडियो काल पर बात करने के दौरान फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि युवक पढ़ाई करने के लिए अपने दोस्त के कमरे पर गया हुआ था। मंगेतर की सूचना पर स्वजन पहुंचे तो युवक का शव फांसी से लटका मिला। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक टिबड़ी निवासी नवीन पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की तैयारी कर रहे थे। घर से कुछ दूरी पर रहने वाली युवती से तीन साल पहले उनका रिश्ता तय हुआ था। टिबड़ी में ही नवीन के दो दोस्त रहते हैं। उनके कमरे पर नवीन अक्सर पढ़ाई के लिए जाते थे। रविवार को नवीन के दोनों दोस्त ड्यूटी पर चले गए। नवीन उनके कमरे पर पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान नवीन और उनकी मंगेतर के बीच वीडियो काल पर बात हो रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नवीन ने फांसी लगा ली। वीडियो काल पर नवीन को फांसी लगाते देख मंगेतर ने स्वजन को जानकारी दी। आनन-फानन में स्वजन मौके पर पहुंचे। अंदर नवीन का शव फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचर और घटना की जानकारी जुटाई। नवीन ने जिन परिस्थितियों में फांसी लगाई हुई है, उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।