Awaaz24x7-government

बिहारः विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज! 30 सितंबर को जारी होगी नई वोटर लिस्ट

Bihar: Preparations for the assembly elections in full swing! New voter list to be released on September 30th

पटना। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां लगातार तेज होती जा रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार नई मतदाता सूची को 30 सितंबर को अंतिम रूप देकर जारी करने की घोषणा की है। इस सूची में लगभग 7.3 करोड़ वोटरों के नाम शामिल होने की संभावना है, जिसमें 14 लाख नए मतदाता जुड़ सकते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एसआईआर प्रक्रिया जून 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें सभी 7.89 करोड़ मौजूदा मतदाताओं को फॉर्म दोबारा भरने का निर्देश दिया गया था। ड्राफ्ट सूची 1 अगस्त को जारी की गई थी, जिसमें 7.24 करोड़ नाम थे और 65 लाख नाम (मृत, स्थानांतरित या डुप्लिकेट) हटा दिए गए थे। अब अंतिम लिस्ट के साथ ही चुनावी प्रक्रिया में तेजी आएगी। खबरों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सहित तीन सदस्यीय आयोग की टीम 4-5 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी, जहां मतदान की तारीखों (संभावित रूप से 5-15 नवंबर, तीन चरणों में) पर चर्चा होगी। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों को यह वोटर लिस्ट मुफ्त मिलेगी, जबकि गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को इसके लिए शुल्क देना होगा। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों को मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी मुफ्त में दी जाएगी।