Awaaz24x7-government

नैनीतालः प्रतिभा सम्मान समारोह! सीएम धामी ने 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

 Nainital: CM Dhami honored over 200 students at the talent award ceremony.

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को नैनीताल पहुंचे और पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार पहुंचें। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तरफ से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंधन की तरफ से श्याम अग्रवाल, विपिन अग्रवाल समेत अन्यों ने सीएम धामी को अंग वस्त्र और धनुष बांड भेंट किया। कार्यक्रम में इंटर और हाईस्कूल परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाले प्रदेशभर के विद्या भारती से जुड़े छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान इंटर व हाइस्कूल में उच्च स्थान पाने वाले 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड भेंट की गई। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में शिक्षा भारती का योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने विद्या भारती के प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए मिलकर जमीन का इंतजाम करने की बात कही। वहीं मुख्यमंत्री ने नकल माफियाओं पर बोलते हुए कहा कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व एसआईटी काम कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रदेश की आपदाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अलग-अलग किस्म की आपदा आ रही हैं। हम काम कर रहे हैं कि आपदा का पूर्वानुमान लगाकर हानि को कम कर सकें।