उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण! सीबीआई जांच की मांग पर अड़े युवा, सीएम धामी बोले- एक-एक छात्र को न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है

देहरादून। उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इसको लेकर जहां देहरादून में युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है, वहीं प्रदेश की सियासत भी गरमाती नजर आ रही है। हांलाकि सरकार द्वारा इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और एसआईटी ने जांच भी तेज कर दी है, लेकिन युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान प्रकरण को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। एसआईटी बनाई गई है, जो भी इसमें शामिल होगा उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां एक व्यक्ति ने केवल अपने लिए ये काम किया है। अगर पेपर बाहर आया तो कुछ खास व्यक्तियों तक कैसे पहुंचा? यह सब जांच करने के लिए ही एसआईटी काम करेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि थोड़ा सब्र रखिए। एसआईजी जांच कर रही है। वह छात्रों के हित में उचित निर्णय लेंगे और उत्तराखण्ड के एक-एक छात्र को न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है।