जम्मू-कश्मीर से आई दुखद खबरः कुलगाम एनकाउंटर में 2 जवान शहीद! एक आतंकी भी ढेर, सेना का ‘ऑपरेशन अखल’ जारी

Sad news from Jammu and Kashmir: 2 soldiers martyred in Kulgam encounter! One terrorist also killed, Army's 'Operation Akhal' continues

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हुए हैं। बता दें कि आज मुठभेड़ का नौवां दिन है और अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के अनुसार सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।