Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः खुद को बेडियों में जकड़कर डीएम कार्यालय पहुंचे किसान नेता! पूर्व विधायक संग दिया धरना, जानें क्या है पूरा मामला?

Rudrapur: Farmer leaders reached DM office by binding themselves in shackles! Protested with former MLA, know what is the whole matter?

रुद्रपुर। रुद्रपुर में आज डीएम कार्यालय के बाहर बेड़ियों में जकड़े अध्यक्ष तराई किसान संगठन तजेंद्र सिंह विर्क और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हाथों में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आये। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत 14 अगस्त को ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही गदरपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के आरोप लगने लगे है। गदरपुर विकासखंड के पांच बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र न देने के विरोध में आज तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह विर्क और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। तजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं के इशारे पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले पांच बीडीसी सदस्यों को मतदान से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। इस दौरान तजेंद्र विर्क बेड़ियों में जकड़े दिखाई दिए। धरने पर बैठे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद भी बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र नही दिए जा रहे हैं। उन्होंने इसे जनता के मताधिकार पर सीधा हमला बताया।