राहुल गांधी को नहीं मिली संभल जाने की अनुमति! यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर रोका काफिला, वापस लौटे दिल्ली
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली, जिसके चलते उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया और उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका। इससे पहले संभल जाने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद साथ निकले थे। राहुल और प्रियंका, पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मुलाकात करने के इरादे से जाना चाहते थे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन है। कांग्रेस नेताओं के रवाना होने से पहले ही, दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और बैरिकेडिंग की गई। पुलिस प्रशासन ने राहुल और प्रियंका गांधी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका दिया गया। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए। इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पुलिस से कहा कि मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे। राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने हामी नहीं भरी।