Awaaz24x7-government

चर्चाओं में शादीः जमकर बरसा पैसा! दूल्हे को ढ़ाई करोड़ और साली को जूता चुराई में मिले 11 लाख, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

Marriage in discussions: Lots of money showered! Groom got Rs 2.5 crore and sister-in-law got Rs 11 lakh for shoe theft, video going viral on social media

नई दिल्ली। यूपी के मेरठ की एक शादी खासी सुर्खियों में है। शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दावा किया जा रहा है कि इस शादी में दहेज के तौर पर दूल्हे को 2 करोड़ 56 लाख रुपये दिए गए। यही नहीं शादी में जूता चुराई की रश्म से लेकर निकाह पढ़ाने की रश्म तक जमकर पैसा बांटा गया। वायरल वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल वायरल वीडियो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही साथ इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह.तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। ना ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। बताया गया कि इस शादी समारोह का आयोजन मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाइवे यानी एनएच-58 पर स्थित एक रिसॉर्ट में हुआ था। जहां सूटकेस में भर.भर कर रुपये लाए गए थे।

दहेज के तौर पर करीब 2 करोड़ 56 लाख रुपये नगद दिए गए। वहीं वैवाहिक कार्यक्रम में 11 लाख रुपये जूता चुराई की रस्म के नाम पर भी दिए गए। इतना ही नहीं निकाह पढ़ने वाले को भी 11 लाख रुपये मिले। वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है, जहां एक बड़े रिसॉर्ट में मुस्लिम जोड़े की शादी का भव्य फ़ंक्शन आयोजित हुआ था। बारात गाजियाबाद से मेरठ आई थी। जिसमें दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को इतनी मोटी रकम दी कि सबकी आंखें फटी रह गईं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम सूटकेसों में भरकर दी जा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोग लगातार इसका वीडियो भी बना रहे थे। इस दौरान 8 लाख रुपये एक धर्म स्थल के लिए भी दिए गए। फिलहाल इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग ऐसी रस्म के लिए इस शादी समारोह को समाज के लिए गलत बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी-विवाह निजी और दो परिवारों का मामला है।