Awaaz24x7-government

नैनीतालः कुमाऊं विवि से सोबन सिंह जीना विवि नियुक्ति बदलाव को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने दिए नई पॉलिसी बनाने के निर्देश

Nainital: Hearing on the petition filed regarding change in appointment of Soban Singh Jeena University from Kumaon University! High Court gave instructions to make a new policy

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय नियुक्ति बदलाव को लेकर दायर यचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सुनने के बाद उच्च शिक्षा सचिव और जॉइंट कमेटी द्वारा दिए गए निर्णय को निरस्त करते हुए राज्य सरकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय में तैनात कर्मचारियों से उनके विकल्प भी मांगे हैं।
बता दें कि अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नंदन सिंह एवं छह अन्य याचिकर्ताओं की तरफ से उच्च न्यायालय में याचिका दायर कहा गया कि सन 2020 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर को नया विश्वविद्यालय बनाये जाने का निर्णय लिया तथा सन 2021 को कार्मिकों के बंटवारे के मामले में दोनों विवि की एक कमेटी बना दी गयी। कमेटी ने निर्णय लिया कि जो कर्मचारी जहां तैनात हैं वे वहीं के कर्मचारी माने जायेंगे। इस फैसले पर सन 2022 में प्रदेश सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी। याचिका में कहा गया है कि वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारी रहे हैं। किसी निर्णय से पहले उनसे विकल्प नहीं लिया गया।