Awaaz24x7-government

हाय रामः पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे IPS अधिकारी! आधे रास्ते में हुई अनहोनी, ज्वाइनिंग से पहले हुई मौत

Hi Ram: IPS officer was going for his first posting! Accident happened midway, died before joining

नई दिल्ली। कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जाते समय एक आईपीएस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है और आईपीएस अधिकारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक हर्ष बर्धन जो कि 20 साल के थे। वह कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी चुने गए थे। वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस वाहन का टायर फट गया। इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया। पुलिस के अनुसार होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हर्ष बर्धन हासन जा रहे थे। पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि हर्ष बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में एक महीने पहले IPS की ट्रेनिंग पूरी की थी। ये उनकी पहली नौकरी थी। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी। पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।