Awaaz24x7-government

Big Breaking: स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर चली गोली! बाल-बाल बचे अकाली दल के दिग्गज नेता, मचा हड़कंप

Big Breaking: Sukhbir Badal shot outside the Golden Temple! Veteran Akali Dal leader narrowly escapes, creates panic

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां स्वर्ण मंदिर के गेट के पास शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम पर गोली चलाने की कोशिश की गई। उन पर हमले की यह कोशिश तब हुई जब वे स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। फायरिंग से पहले ही वहां खड़े अन्य सेवादारों ने हमलावर को पकड़ लिया और सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई। इधर इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश करने वाले आरोपी की पहचान नारायण सिंह के तौर पर हुई है, जो कि पहले भी कई आतंकी घटनाओं से जुड़े केसों में शामिल रहा था। अकाली दल के प्रमुख नेता पर हुए इस हमले को लेकर पार्टी के नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा से लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की आप सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है।

खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रह चुका है शख्स
सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश करने वाले आरोपी को तुरंत की पकड़ लिया गया। वे इस हमले में बाल-बाल बचे हैं, क्योंकि गोली उन्हें न लगकर दीवार में जा लगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी खालिस्तान समर्थक रहा है, भी खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। यही नहीं गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर सामने आया कि हमलावर बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी BKI का भी सदस्य रह चुका है। बब्बर खालसा वहीं खालिस्तानी अलगाववादी है, जो कि 1984 में पाकिस्तान गया था। उस पर पाकिस्तान से पंजाब में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भेजने के आरोप लगते रहे हैं।