Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः उत्तरकाशी के बड़कोट में पानी की भारी समस्या! हाईकोर्ट पहुंचा मामला, पेयजल सचिव बोले- मार्च तक हो जाएगा समाधान

Uttarakhand: Huge problem of water in Barkot, Uttarkashi! The matter reached the High Court, Drinking Water Secretary said - the solution will be done by March

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में उत्तरकाशी के बड़कोट को पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें पेयजल सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि बड़कोट में 20000 से 40000 लोगों की पानी की समस्या का समाधान आने वाली 30 मार्च तक कर दिया जाएगा और 10 दिसंबर तक कोर्ट में शपथ पत्र पेश किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। बता दें कि बड़कोट निवासी सुनील थपलियाल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि बड़कोट में पानी की समस्या हो रही है। जिसको लेकर क्षेत्रवासी पिछले 6 जून से तहसील परिसर में क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। क्षेत्रवासी टैंकरों से पानी ला-ला कर परेशान हो रहे हैं। जबकि 500 मीटर की दूरी पर नदी है। लेकिन प्रसाशन ने अभी तक उनकी इस समस्या का समाधान करने में कोई मदद नही की। इस समस्या का समाधान हेतु क्षेत्र वासियों ने कई बार मुख्यमंत्री सहित प्रशासन को प्रत्यावेदन दिए, परन्तु अभी तक उनके प्रत्यावेदनों पर कोई निर्णय नही लिया गया। आक्रोशित होकर क्षेत्रवासियों ने पिछले 6 जून से क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके द्वारा दिए गए प्रत्यावेदनों में कहा गया कि इस समस्या का समाधान एकमात्र उपाय तिलाड़ी से बकडोट के लिए पम्पिंग योजना का निर्माण करने से हो सकता है। इसलिए इसकी शीघ्र स्वीकृति करने के आदेश सरकार व पेयजल निगम को दिए जाएं।