वाह सांसद साहब, लारेंस बिश्नोई गैंग को यूं ही कर दिया बदनाम! पप्पू यादव को धमकी देने वाले युवक ने किया ऐसा खुलासा, पुलिस भी रह गई हैरान
नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। खबरों के अनुसार आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने पैसा देकर धमकी देने को कहा था और उसके बाद उन्होंने वीडियो भी शूट किया था। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे वीडियो शूट करने के लिए लाखों रुपये का ऑफर मिला था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलवाई जाए। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस पूछताछ में ऐसा कहा है। एसपी ने यह भी कहा कि रामबाबू राय पूर्व में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता भी रह चुका है और पप्पू यादव के साथ उसकी फोटो भी है। एसपी ने बताया कि युवक को वीडियो शूट करने के लिए दो लाख रुपये का ऑफर दिया गया था और 2 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। पुलिस के अनुसार वीडियो को 1 महीने पहले ही शूट किया गया था और इसे समय के हिसाब से इस्तेमाल करना था। पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके बाद पूरा मामला ही पलट गया है। बता दें कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग खूब चर्चा में आया था। खुद पप्पू यादव ने कहा था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है और पुलिस इसको सीरियसली नहीं ले रही है। हालांकि अभी तक पूरे मामले पर पप्पू यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है।